Indian Railway: Ganpati उत्सव Special Train चलाएगा Railway, जानें Date और Time | वनइंडिया हिंदी

2020-08-16 19,056

Mumbai: The Indian Railways will run additional Ganpati Special trains in co-ordination with Western Railway and Central Railway between Ahmedabad/Vadodara and Ratnagiri, Kudal, Sawantwadi Road stations to clear extra rush of passengers.

गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गुजरात और महाराष्ट्र के बीच अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस से सावंतवाड़ी रोड और कुडल तक पांच गणपति स्पेशल ट्रेनों की 20 यात्राएं चलाने का फैसला लिया है। जिसमें मुंबई सेंट्रल से सावंतवाड़ी रोड तक दो, बांद्रा टर्मिनस से सावंतवाड़ी रोड तक दो और बांद्रा टर्मिनस से कुदाल तक का विशेष किराया शामिल है। इसके अलावे अहमदाबाद, वडोदरा और रत्नागिरी, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड स्टेशनों के बीच पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे के साथ समन्वय में भारतीय रेलवे अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

#IndianRailway #GanpatiSpecialTrain #OneindiaHindi